राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल खिलाड़ी अरुणिमा सिन्हा के आगे उज्ज्वल भविष्य था. तभी एक दिन चलती ट्रेन में लुटेरों का मुकाबला करने पर लुटेरों ने उन्हें धकेलकर नीचे गिरा दिया. इस भयानक हादसे से इस चौबीस वर्षीय लड़की को अपना बायाँ पैर गँवाना पड़ा; लेकिन उसने हार नहीं मानी. एक वर्ष बाद उन्होंने पर्वतारोहण का प्रशिक्षण लिया और माउंट एवरेस्ट पर पहुँचनेवाली पहली विकलांग महिला बनीं. आशा; साहस और पुनरुत्थान की अविस्मरणीय कहानी. ‚पद्मश्री‘ और ‚तेनजिंग नोर्गे अवॉर्ड‘ से सम्मानित अरुणिमा की कहानी हर छात्र को पढ़नी चाहिए.
Medium: Audio Books
Bildformat:
Studio: Storyside IN
Erscheinungsdatum: