व्यक्ति अज्ञेय की चिंतन-धरा का महत्तपूर्ण अंग रहा है; और ‚नदी के द्वीप‘ उपन्यास में उन्होंने व्यक्ति के विकसित आत्म को निरुपित करने की सफल कोशिश की है-वह व्यक्ति; जो विराट समाज का अंग होते हुए भी उसी समाज की तीव्रगामी धाराओं; भंवरों और तरंगो के बीच अपने भीतर एक द्वीप की तरह लगातार बनता; बिगड़ता और फिर बनता रहता है ! वेदना जिसे मांजती है; पीड़ा जिसे व्यस्क बनाती है; और धीरे-धीरे द्रष्टा ! अज्ञेय के प्रसिद्द उपन्यास ‚शेखर : एक जीवनी‘ से संरचना में बिलकुल अलग इस उपन्यास की व्यवस्था विकसनशील व्यक्तियों की नहीं; आंतरिक रूप से विकसित व्यक्तियों के इर्द-गिर्द बुनी गई है ! उपन्यास में सिर्फ उनके आत्म का उदघाटन होता है ! समाज के जिस अल्पसंख्यक हिस्से से इस उपन्यास के पत्रों का सम्बन्ध है; वह अपनी संवेदना की गहराई के चलते आज भी समाज की मुख्यधारा में नहीं है ! लेकिन वह है; और ‚नदी के द्वीप‘ के चरों पत्र मानव-अनुभूति के सर्वकालिक-सार्वभौमिक आधारभूत तत्त्वों के प्रतिनिधि उस संवेदना-प्रवण वर्ग की इमानदार अभिव्यक्ति करते हैं ! ‚नदी के द्वीप‘ में एक सामाजिक आदर्श भी है; जिसे अज्ञेय ने अपने किसी वक्तव्य में रेखांकित भी किया था; और वह है-दर्द से मंजकर व्यक्तित्व का स्वतंत्र विकास; ऐसी स्वतंत्रता की उद्भावना जो दूसरे को भी स्वतंत्र करती हो ! व्यक्ति और समूह के बीच फैली तमाम विकृतियों से पीड़ित हमारे समाज में ऐसी कृतियाँ सदैव प्रासंगिक रहेंगी !
Medium: Audio Books
Bildformat:
Studio: Storyside IN
Erscheinungsdatum: