सीता ‚रामायण‘ और रामकथा पर आधारित अन्य रामायण ग्रंथ; जैसे ‚ रामचरितमानस‘; की मुख्य पात्र है. सीता मिथिला के राजा जनक की ज्येष्ठ पुत्री थीं. इनका विवाह अयोध्या के राजा दशरथ के ज्येष्ठ पुत्र श्री राम से उनके द्वारा स्वयंवर में शिवधनुष को भंग करने के उपरांत हुआ था. इनके स्त्री व पतिव्रता धर्म के कारण इनका नाम परम आदर से लिया जाता है।सीता को महासती क्यों कहा गया है; यह इस उपन्यास की कथा है.
Medium: Audio Books
Bildformat:
Studio: Storyside IN
Erscheinungsdatum: