भाषा संवाद का माध्यम है. बोलियाँ क्षेत्र-विशेष तक सीमित रहती हैं; वहीं भाषाएँ बढ़ते संचार माध्यम के सहारे अपनी क्षेत्रीय सीमाएँ तोड़कर प्रांतीय; देशीय और अंतरराष्ट्रीय बन जाती हैं. आज अंग्रेजी भाषा को इसी श्रेणी में रखा जा सकता है. यह न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को परस्पर जोड़ रहीं है; बल्कि बैंक; अस्पताल; स्कूल; कोर्ट; हवाईअड्डों इत्यादि स्थानों पर संचार और संवाद की प्रमुख भाषा के रूप में प्रयुक्त होती है. इतना ही नहीं अंग्रेजी आज रोजगार की भी प्रमुख भाषा बन गई है. अच्छी अंग्रेजी के ज्ञान के लिए अंग्रेजी बोलने की शुरुआत अपने घर से ही की जाए तो सबसे बढ़िया है; क्योंकि यहाँ बोलचाल का अभ्यास बेझिझक किया जा सकता है. प्रस्तुत पुस्तक में इसी तरह के अभ्यास से अंग्रेजी सिखाने की शुरुआत की गई है; जो बोलने; सीखने और व्यवहार में बेहद सरल है. छोटे-छोटे सरल वाक्यों द्वारा बैंक; घर; अस्पताल; रेलवे पूछताछ; हवाई अड्डों; दुकानों आदि पर किए जानेवाले संवाद को अंग्रेजी के सरल वार्त्तालाप द्वारा समझाया गया है. इसके नियमित अभ्यास से आप कुछ ही दिनों में ही अंग्रेजी बोलने में सक्षम हो सकते हैं.
Medium: Audio Books
Bildformat:
Studio: Storyside IN
Erscheinungsdatum: