हम ही हर अगले पल के सृजनकर्ता हैं. ‚किसी भी कार्य को एक विशेष एकाग्रता; एक शांत और सहज मन के साथ करना ज़ेन की प्रक्रिया कहलाती है. इससे प्रबुद्धता का अनुभव आता है और उनके माध्यम से प्रसन्नता आती है.’इस पुस्तक में आप जानेंगें कि किस तरह विचार एवं अनुभव किया जाए; ताकि जो आप सोचते व अनुभव करते हैं उस से आपके जीवन में अवसाद और अंधकार के स्थान पर प्रसन्नता एवं स्पंदन निर्मित हो. आप यह भी सीखेंगे कि जीवन में होने वाले परिवर्तनों को किस प्रकार स्वीकार किया जाए; तनाव से किस तरह निपटा जाए और दैनिक जीवन में मन की प्रसन्नता को कैसे निखारा जाए. सबसे अहम् बात यह है कि इस पुस्तक में निहित ज्ञान आपको दिखाएगा कि आपके जीवन में शानदार अनुभवों को किस प्रकार आमंत्रित किया जाए और एक ऐसे निजी दर्शन का सृजन किया जाए जो आपको हर परिस्थिति में सहज बनाए रखेगा. खुश रहने की कला; तरीके और ख़ुशी के आतंरिक रूप के बारे में बताने वाली एक उत्कृष्ट पुस्तक.
Medium: Audio Books
Bildformat:
Studio: Storyside IN
Erscheinungsdatum: